Website me On Page SEO kaise kare ? Complete Guide

On Page SEO kaise kare
On-Page SEO

On Page SEO kaise kare

आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे की On Page SEO क्या होता है और इसे कैसे करते है. साथ ही ये जानेंगे की On Page SEO करते समय किन – किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए. और हर पोस्ट की तरह इस पोस्ट में भी मैंने केवल महत्वपूर्ण पॉइंट के बारे बताया है. जो की किसी भी पोस्ट का SEO करने के लिए बहुत ही जरुरी है.

Keyword को  Post Title और Meta Description में use करें –

  • जब आप पोस्ट लिखते है तो आपको अपने main keyword का इस्तेमाल Post के Title और meta Description में करना है.
  • अपने title और meta Description में keyword को जबरदस्ती प्रयोग ना करें. बल्कि उसे नेचुरल way में लिखने का प्रयास करें.

Blog Post में internal और external लिंक का use करें –

  • पोस्ट लिखते समय seo की सबसे important बात ये है कि आप अपने पोस्ट में Other Post की लिंक करें अर्थात internal link का प्रयोग करें.
  • साथ ही पोस्ट लिखते समय किसी other blog का भी एक link add करें अर्थात external linking करें.

Keyword को Post Url और h1,h2 heading में use करें –

  • अपने पोस्ट के url में keyword का इस्तेमाल जरुर करें और url को short रखने का प्रयास करें.
  • साथ ही पोस्ट के h1 और h2 heading में भी keyword का इस्तेमाल करें साथ ही पोस्ट के पहले और अंतिम पैराग्राफ में main keyword का इस्तेमाल करें लेकिन जबरदस्ती way में नहीं करना है. नेचुरल way में करें

Blog को responsive बनाएं –

  • आपके ब्लॉग का डिज़ाइन ऐसा होना चाहिए जो मोबाइल,कंप्यूटर,टैबलेट में अच्छे से ओपन हो जाए. कोई भी text या image Over flow न करें.
  • आपका पोस्ट हर device में यूजर को आसानी से पढने में आना चाहिए जिसे हम user friendly blog के नाम से जानते है.
  • यदि आपका ब्लॉग responsive होगा तो google में रैंक करना आपके लिए मददगार साबित होगा.

Content को readable और detailed बनायें –

  • सबसे important बात यह की आप अपनी पोस्ट में जिस topic पर पोस्ट लिख रहें है उसे पूरा अच्छे से समझाने का प्रयास करें ताकि यूजर को कहीं और न जाना पड़े.
  • दूसरा आपका content आसानी से समझ में आना यूजर के लिए बहुत जरुरी है. इसका पूरा ध्यान रखें और content वो लिखे जिसे लोग search कर रहें है.

Blog की loading speed कम करें और LSI keyword का इस्तेमाल करें –

  • अपने ब्लॉग की loading speed को कम रखें आपका ब्लॉग कम से कम 0.5 सेकंड से पहले ओपन हो जाना चाहिए.
  • इसे भी पढ़े –  Blog ki speed kaise check kare
  • अपने पोस्ट में LSI keyword का इस्तेमाल जरुर करें अर्थात एक keyword बार – बार नहीं use करें बल्कि उससे related keyword का प्रयोग करें.
  • इन दोनों चीजों का रैंकिंग में बहुत ज्यादा फर्क पड़ता है. SEO में इनका ध्यान रखें

image को Optimize करके use करें –

  • आप अपने पोस्ट से सम्बंधित ही image को use करें.
  • image के alt-tag में main keyword का इस्तेमाल जरुर करें.
  • इसके साथ ही image को resize, compress जरुर करें.
  • image को compress करने के लिए आप WordPress में free plugin wp semush या इससे सम्बंधित plugin का इस्तेमाल जरुर करें.
  • इन सब तरीकों से आपकी पोस्ट का SEO improve होगा.

इसे भी पढ़ें –  Google Adsense kya hai ? Google Adsense से पैसे कैसे कमायें

इसे भी पढ़ें – Off-Page SEO kaise kare

Leave a Comment