Tense kise kahate hain : काल किसे kahte है ?

Tense kise kahate hain

tense kise kahate hain
tense kise kahate hain

Tense kise kahate hain

आज के इस पोस्ट में हम पढेंगे की Tense kise kahte hai इस लेख को पढने के बाद आप टेंस को बहुत से अच्छे तरीके से समझ पाएंगे.

दोस्तों Tense समय को दर्शाता है, किसी भी वाक्य से जो क्रिया (verb) होने का समय लगता है उस क्रिया को दर्शाने वाले समय को हम टेंस कहतें है.

एक वाक्य sentence में 3 चीजे आवश्यक होती है. 

  1. Subject (कर्ता)
  2. verb (क्रिया)
  3. Object (कर्म)

कर्ता और कर्म परिवर्तन रहित होते है और क्रिया समय के अनुसार बदलती रहती है. कौन सी क्रिया किस समय की जा रही है इसकी जानकारी हमें टेंस (tense) से मिलती है.

उदाहरण के लिए श्याम बाजार जाता है. तो यहाँ पे वर्तमान में श्याम बाजार जाता है.लेकिन वही पे हम यदि past यानी भूतकाल में देखे तो श्याम बाजार गया था. और यदि Future यानि भविष्य काल में देखे तो श्याम बाजार जायेगा.

टेंस के प्रकार (Tense kitne prakar ke hote hain)

समय यानि काल के अनुसार Tense 3 प्रकार के होते है.

1. Present Tense (वर्तमान काल) 

वर्तमान में जो चल रहा है वो सब Present Tense में आता है.

Present Tense Example in Hindi

मै बाजार जाता हूँ.

I go to market.

वह मुझसे बात करती है.

She talk to me

वह गाना गाता है.

He sing a song.

वह जा चूका है.

He has gone.

वह स्कूल जा रहा है.

He going to school.

ये सारे वाक्य Present tense है क्यों कि ये सभी वाक्य वर्तमान में होने वाली घटनाओं को दर्शाते है.

Present Tense के प्रकार

1. Present Indefinite Tense (अनिश्चित वर्तमान काल)

जैसे –  

  • वह बाजार जाता है.
  • वह गाना गाता है.
  • वह पढाई करता है.
  • वह स्कूल जाता है.
  • वह नाचता है.

Present Indefinite Tense यह दर्शाता है कि काम to वर्तमान में हो रहा है, लेकिन किस समय से हो रहा है यह नहीं पता. अर्थात समय अनिश्चित है.

2. Present Continuous tense (अपूर्ण वर्तमान काल)

जैसे –

  • वह बाजार जा रहा है.
  • वह पढाई कर रहा है.
  • वह भोजन कर रहा है.
  • वह गाना गा रहा है.
  • वह स्कूल जा रहा है.

यह Tense ये दर्शाता है कि वर्तमान में यह काम अभी हो रहा है या चल रहा है.

3. Present Perfect Tense (पूर्ण वर्तमान काल)

जैसे-

  • वह बाजार से आ चूका है.
  • वह खाना खा चूका है.
  • वह जा चूका है.
  • वह स्कूल से आ चूका है.

यह tense यह दर्शाता है कि कोई काम अभी – अभी हुआ है.

4. Present Perfect Continuous Tense (पूर्ण वर्तमान काल)

1. वह 3 घंटे से पढाई कर रहा है.

He has been studying for 3 hours.

2. वह 1 घंटे से नाच रहा है.

he has been dancing since 1 hour

यह Tense यह बताता है कि वर्तमान में कितने समय से काम चल रहा है.

2. Past Tense (भूतकाल)

जो बीत चूका है वह Past Tense में आता है.

Past Tense Examples in Hindi

वह स्कूल जाता था.

he used to go to school.

वह गाना गाया करता था.

he used to sing.

वह मर चूका था.

he was dead.

वह ससुराल जा रहा था.

he was going to his in-laws house.

इन वाक्यों से यह स्पष्ट होता है कि जो समय बीत हुका है उसे हम Past Tense यानि भूतकाल कहते है.

Past Tense के प्रकार

Past Indefinite Tense (अनिश्चित भूत काल)

past Continuous tense (अपूर्ण भूत काल)

Past Perfect Tense (पूर्ण भूत काल)

past Perfect Continuous (पूर्ण-अपूर्ण भूतकाल)

Future Tense (भविष्य काल)

वह समय जो आने वाला है उसे Future Tense कहते है.

मै भोपाल जाऊंगा.

i will go to bhopal.

भारत क्रिकेट जीतेगा.

India will win cricket.

अत: इन वाक्यों से यह ज्ञात होता है कि जो वाक्य भविष्य में होने वाली घटनाओं को बताता है वह Future Tense (भविष्य काल) कहलाता है.

Future Tense के प्रकार

Future indefinite tense (अनिश्चित भविष्य काल)

Future continuous tense (अपूर्ण भविष्य काल)

Future prefect tense ( पूर्ण भविष्य काल)

Future perfect continuous tense ( पूर्ण अपूर्ण भविष्य काल)

Also Read :- 

Leave a Comment