How Make A Blog Website ( For Beginners )

आप सभी का एक बार फिर से स्वागत हैं HelpinHindi Website पर।
जैसा कि हम पिछली पोस्ट में जान चुके हैं कि मैंने आपको Blogging की Series को बताने का वादा किया हैं जिसमे हम Blogging को शूरू से आखिर तक सीखींगे कि हम कैसे ब्लॉगर को इस्तेमाल करे और कैसे ब्लॉगर को बनाये।
मैंने पिछली पोस्ट में आपको अच्छे से बताया भी हैं कि हम ब्लॉगर में क्या क्या सीखने वाले है उसकी लिस्ट में आपको दे चुका हूं ।
अगर आपने अब तक वो List नहीं देखी हैं तो आप इस All Blogging Tips Introduction Link पर click करके Direct वहां जा सकते हैं।

तो आज  हम इस पोस्ट में बात करने वाले हैं कि Blogger आखिर हैं क्या और इसको इस्तेमाल कैसे करे।

create_blogger_blogspot_account_helpinhindi
Source: Helpinhindi.in

WHAT IS BLOGGER

Blogger की स्थापना August 23, 1999 में Pyra Labs की थी जिसको Google ने February 2003 में खरीद लिया था और आज तक गूगल ही इसको Handle कर रहा हैं।
Get Verious Type Of Information only On BilimTook.com

Blogger की स्थापना करने का main Motive था कि हम अपने आर्टिकल्स को Public तक पहुँचा सके।
आज के समय में इसका बहुत इस्तेमाल होता जा रहा हैं।
क्योंकि काफी लोगो के पास अपना अपना Talent हैं पर वो एक Platform देखते रहते है जिसमे वो अपने कलाकारी पूरी दुनिया को दिखा सके और वो Famous हो जाये । पर आज के समय में अगर कोई Platform मिलता भी हैं तो उस पर काफी पैसे खर्च हो जाते हैं। पर जैसा की आप सभी को पता ही हैं कि Blogger हमे फ्री में Platform Provide करवाता हैं जो हम आसानी से बिना को Codding सीखे इसको अपना बना सकते हैं।
अगर आप अपनी Skills को उभारने चाहते हैं या उनको सभी को बताना चाहते हैं तो मैं आपको ये ही कहूंगा कि आप लिखने की आदत बना लो।

HOW EARN FROM BLOGGER

अगर आप अपनी Skill को और बढ़ा रहे हो और Blogger को इस्तेमाल कर रहे हैं तो वहां आप लिखने के साथ साथ पैसा भी कमा सकते हो । उसके लिए आपको Google Adsense को Approve करवाना पड़ता हैं जिसके बारे में हम बाद में बात करेंगे।

HOW CREATE BLOGGER SITE

अब हम जानेंगे की हम अपने Mobile से ही अपना Blogspot Website कैसे बना सकते हैं। और आगे के जितने भी पोस्ट आपको Blogging के Related मिलेंगे वो ज्यादातर आपको आपके SmartPhone से ही Handle करने के लिए बताया जाएगा, जिसमे आपको कोई ज्यादा कोई परेशानी ना हो।
आपको ये बात याद रखने योग्य हैं कि Blogger को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास Gmail होना जरूरी हैं ।

STEPS

■ सबसे पहले आपके पास एक अच्छा सा स्मार्टफोन होना जरूरी हैं । जिसमें आप आगे वाले समय मे खुद के Blog को अच्छे से सम्भाल सके।

■ अब आप अपना Default Browser खोले, उसमे आप Google Chrome, Internet Explorer, Safari Etc.
को खोल सकते हैं।

create_blogger_blogspot_account_helpinhindi
Source: Helpinhindi.in

■ ब्राउज़र खोलने के बाद आपको उसमे blogger.com को Search करना हैं जैसा कि Image में दिखाया गया हैं।
उसके बाद आपके सामने एक Page खुलेगा जिसमे आपको Sign IN करना पड़ेगा।

create_blogger_blogspot_account_helpinhindi
Source: Helpinhindi.in

■ मैंने ऊपर बताया की आप SignIn Google Mail के साथ ही कर सकते हैं, तो आप अब अपनी Gmail को भरिये और उसके बाद इसको Signin कीजिये।

create_blogger_blogspot_account_helpinhindi
Source: Helpinhindi.in

■ जब आप signin कर जाओगे तो आपके सामने ऐसा कुछ Interface दिखेगा जिसमे आपको अपना Display Name देना होता हैं जो आपके Blogger Website में show होगा।
Display Name में आप अपना नाम या अपनी Site का नाम कुछ भी दे सकते हैं।

Example 1 : Manish Kumar
Example 2 : Help In Hindi
Example 3 : Admin etc.

create_blogger_blogspot_account_helpinhindi
Source: Helpinhindi.in

■ अब आप Blogger में Successfully Enter कर चुके हैं अब आपको अपना ब्लॉग बनाना हैं तो आपको कुछ ऐसा ही Image show हो रहा होगा जैसा मैंने आपको दिया है।
अब आपको अपना अगले Step फॉलो करें अब आप वहाँ पर CREATE NEW BLOG पर जाकर Click करे।

create_blogger_blogspot_account_helpinhindi
Source: Helpinhindi.in

■ जब आपने उस Link पर Click किया तो आपको एक Popup नजर आएगा जिसमे आपसे Blog Title, Blog Address और Theme के बारे में पूछेगा।
अब हमें इन 3नो में से 2 को ही भरना हैं, एक तो Blog Title और दूसरा Blog Address ।
आपको यहां भी एक बात याद रखने की है कि जो आप Address  दोगे उसी नाम से आपका Blog बन जायेगा, अगर वो नाम Available हैं तो और वो ही Google पर Publish होगा, तो आप एक अच्छा सा नाम सोचे और अपना Blog Address दे।
उसके बाद थीम को आप Default ही रहने दे ओर Create Blog पर click कर दे।

create_blogger_blogspot_account_helpinhindi
Source: Helpinhindi.in

■ मुबारक हो आप अपना एक Unique Blog बनाने की Process को पार कर चुके हो और आप अपना एक Blog भी बना चुके हो। अब आपको वो ब्लॉग Check करना हैं कि क्या वो Address जो मैंने दिए वो काम कर रहा हैं या नही।
उसके लिए आप View Blog पर क्लिक करे और अपना ब्लॉग Design देखे।

create_blogger_blogspot_account_helpinhindi
Source: Helpinhindi.in

आज आपने सीखा की हम Blogger Blogspot पर अपना एक Blog कैसे तैयार कर सकते है । आगे की पोस्ट में हम इसमे जानेंगे कि इसमें पोस्ट कैसे करनी चाहिए, Lable क्या होता हैं, Discription क्या होता हैं, Keyword कैसे होते हैं।
सब बातों पर हम चर्चा करेंगे। तब तक आप बने रहे HelpInHindi के साथ।

MY SOCIAL MEDIA

Facebook: Click Here
■ Instagram: Click Here
■ Pinterest: Click Here

#helpinhindi #helpinhindiblog #helpinhindi.in

Leave a Comment