Dant ka kida marne ki dawa – दांत का कीड़ा कैसे निकाले

Dant ka kida marne ki dawa

Dant ka kida marne ki dawa
Dant ka kida marne ki dawa

दांत का कीड़ा कैसे निकाले

दाँतों के रोग- दाँतों की सही ढंग से सफाई न करने से दाँतों में रोग होने लग जाते है। अत्यधिक कब्ज रहने से तथा खाना न पचने के कारण दाँतो में सड़न पैदा होने लग जाती है।

दाँतों की सड़न तथा दाँतों में कीड़े लगना दाँतों को साफ न रखने से और भोजन के बाद कुल्ला न करने से दाँतों में कीड़े लग जाते है, तो चलिए अब जानते है दाँतों में रोगो- दाँतो की सड़न और दाँतो में कीड़े लगने के कुछ घरेलू नुस्के।

  1. थोड़ा सा अदरक का तथा नमक 1 गिलास पानी में मिलाकर गर्म करो और उस पानी से कुल्ला करो।
  2. 1 चम्मच शहद में लहसुन का रस मिलाकर चाटने से दाँतों की सड़न और बदबू दूर होने लगती है।
  3. पीपल की दतूव से दाँतों के की़ड़े नष्ट होते है।
  4. अनार की सुखी छाल और थोड़ी सी फिटकरी मिलाकर बारीक चूर्ण बनाओ औऱ फिर इसे मंजन के रूप में सुबह और शाम को जरूर इस्तेमाल करो।
  5. नीला थोथा और सौंठ और काली मिर्च और पीपल और पिपरामुल, हीराकसिस, माजुकल, बायबिडंग इस सभी को बराबर मत्रा में मिलाकर पाउडर बनाओ और मंजन के रूप में इस्तेमाल करो।
  6. सेंघा नमक और काली मिर्च और तंबाकु की सुखी पत्तियों को पीसकर चूर्ण बनाओ औऱ इसमें सरसों का तेल मिलाकर दाँतो में लगाओ।
  7. जामुन की कोपलों को पानी में औटाकर छान लों और उससे कुल्ला करो।
  8. अमरूद के 4 से 5 पत्तों में लौंग और 5 ग्राम अजवायन को 1 गिलास पानी में उबालों औऱ ठंडा होने पर इस पानी से कुल्ला करो।
  9. मुली के बीज और अकरकरा तथा अतिस, फिटकरी, नमक इस सभी को समान मात्रा में मिला कर पावडर बनाओ और मंजन के रूप में प्रयोग में लो।
  10. नींबू के रस में लोंग पीसकर मिलाओ और दाँतों पर मलों, दाँतो के कीड़े बाहर आ जाएगे।
  11. जामुन की छाल को पीसकर पावडर बनाओ और मंजन के रूप में प्रयोग करो।
👉इसे भी पढ़े- Swasth rahne ke upay

Leave a Comment