जानिए कौनसा Blogging Platform बढ़िया हैं

आप सभी का एक बार फिर से HelpinHindi.in में स्वागत हैं। आज हम Blogging की एक Series को शूरू करने जा रहे हैं जिसमे आपको में Blogging के बारे में जानकारी दूंगा जो आपको एक अच्छी Blogging के बाद पैसे देंना शूरू करदे।

which-best-blogging-platform-helpinhindi

अगर आप चाहते हैं कि आप इंटरनेट पर पैसा कमाए तो आप एक बढ़िया सी Blogging Site बनाकर अपनी इच्छा पूरी कर सकते हो।
Blogging करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता हैं वो आपको धीरे धीरे सब इस Series में आपको समझा दूंगा, उस से पहले हम ये जानेंगे कि हम ब्लॉगर बना कैसे सकते हैं।
Blogging करने के लिए आप कुछ Website पर SignUp करके अपनी खुद की Blog Site बना सकते हो जैसे :
Blogger
WordPress
Wix Etc. और भी ऐसी ऐसी Website हैं जो आपको एक अच्छा Blogging Blog बनाने का मौका देती है।
पर बात आपकी यहाँ पर अटक जाती हैं कि हम कौनसा Blogging Platform इस्तेमाल करे।
आपको में उन 2 Blogging Platform के बारे में बताना चाहूंगा जो आपको अच्छे से Premium Look के साथ Blogging करवा सकते हैं।

Blogger

सबसे पहले हम ब्लॉगर की बात करते हैं, Blogger.com गूगल के द्वारा बनाया गया Blogging Platform हैं जहां पर हम कितनी भी ब्लॉगिंग Site बनाकर अपने मन की बात को बता सकते हैं।
इसमें Login करना बिल्कुल फ्री हैं सिर्फ आपको एक Gmail Account की जरूरत पड़ेगी जिसको आपको Login करना हैं।
Blogger.com गूगल के द्वारा Secure हैं जिस पर आपको विशवास कर सकते हो।
अगर हम बाते करे इसके Feature के बारे में तो इसमें आपको कुछ इस तरह से Features देखने को मिल जाएंगे….

which-best-blogging-platform

इसमे आप Limit में ही Changing कर सकते हो।
अगर आपको Free में कोई ब्लॉग बनाना है तो आपके लिए ये Website Best है, और अगर आप कुछ Paise Invest करके ब्लॉग का बढ़िया डिज़ाइन देना चाहते हैं तो आपको दूसरे प्लेटफार्म पर ध्यान देने की जरूरत हैं।

WORDPRESS

WORDPRESS वेबसाइट आपको एक Premium Look देने के लिए बहुत ही फायदेमंद हैं।
इसमे आप जितना पैसा लगा कर खरीद रहे हो उसका आपको काफी फ़ायदा होता हैं क्योंकि WordPress और Blogger में दोनों की गुणवत्ता में  काफी फर्क हैं।
WordPress आपको Plugin डालने का Feature देती हैं जो आपको काफी मदद करती हैं।
WordPress के Features के बारे में बात करे तो आप इस Image में उसके फीचर को आसानी से देख सकते हैं|

which-best-blogging-platform-helpinhindi

आपको फ्री में ब्लॉग बनाने का मौका भी देता हैं पर आप उसमें कोई खुद की Theme को नही दे सकते । वहाँ आप Inbuild Theme को ही लगा सकते हो, पर अगर आप Hosting ले लेते हो तो आप Premium Features को Unlock कर सकते हैं।
बताने के लिए काफी बाते हैं जो आपसे Share करके में काफी समय लग जायेगा।
अगली पोस्ट में हम ये जानेंगे कि कैसे आप दोनों ब्लॉगर वेबसाइट पर एकाउंट बना सकते हैं और उसको इस्तेमाल कर सकते है। तब तक के लिए Good Bye….

#helpinhindi #helpinhindiblog #helpinhindi.in

Leave a Comment