अपने SmartPhone में Free Books कैसे पढ़े

आप सभी का HelpinHindi.in पर फिर से एक नई जानकारी के साथ स्वागत करता हूँ।
आज कुछ एक ऐसे Topic पर चर्चा करने वाले हैं जो आपके पढाई के Related हैं।
क्या आप किताबो को पढना पसंद करते हैं?
अगर आप किताबो को पढ़ना पसंद करते हैं तो आप कभी कभी अपनी किताबो को साथ लेकर तो जाते ही होंगे। किताबें भी इतनी होगी कि आप उनके बोझ से भी परेशानी होती होगी।

how-read-books-on-smartphone-helpinhindi

जहाँ आप जाते हो वहाँ आप किताबो को भी साथ में रखते होँगे जिससे आपको काफी परेशानियां का सामना भी करना पड़ता होगा।
अगर मैं आपसे ये कहूँ की आप किताबो को लेने की बजाए आप अपने फ़ोन को ही किताब का रूप दे सकते हैं तो कैसा रहेगा…
आज हम आपके साथ एक ऐसे ही Topic पर बात करेंगे जिससे आपको काफी फायदा होने वाला हैं।
जैसा कि हम जानते हैं कि Play Store पर काफी Software हैं जिसमें आप किताबे पढ़ सकते हैं, पर जो Software में आपको बताने जा रहा हूँ वो आपको बिना कोई पैसे दिए वहां से आप मुफ्त में किताबो को Offline Download करके पढ़ सकते हैं।

Note : मैं किसी Application को कोई Promote नहीं कर रहा हूँ, बस आपको उस Application के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसको में खुद Use करता हूँ।

ANYBOOK

how-read-books-on-smartphone-helpinhindi

AnyBooks आपकी उंगलियों पर लाखों किताबें डालता है। यह पुस्तक प्रेमियों के लिए, Business के लिए मुफ्त ई-बुक्स पढ़ने के लिए एक जरूरी ऐप है।

अंग्रेजी, भारतीय भाषाओं (हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, बंगाली, मराठी, गुजराती, पंजाबी, उड़िया और उर्दू भाषा), फ्रेंच, जर्मन और स्पैनिश ई-पुस्तकों के व्यापक संग्रह को ब्राउज़ करें।  मुफ्त किताबें डाउनलोड करें, और अपनी निजी लाइब्रेरी बनाए रखें और अंतर्निहित ई-बुक रीडर के साथ-साथ अंग्रेजी शब्दकोश का उपयोग करके अपनी सुविधानुसार पढ़ें।

 कथा, इतिहास, करियर, सस्पेंस और थ्रिलर, धर्म और आध्यात्मिकता, हास्य, रोमांस, जीवनी, करंट अफेयर्स, राजनीति, व्यवसाय और अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, स्व सहायता, दर्शन, मोटर वाहन, जीवन शैली, साहित्य, परिवार और रिश्ते, ज्योतिष और भी बहुत कुछ।

DOWNLOAD LINK

आप Anybook App को Direct Link से Download कर सकते हैं, Play Store से कर सकते हैं।
आपको कुछ Link में यहां दे रहा हूं जहां से आप सीधे ही Download करके Install कर सकते हैं।

Play Store
Official Website

इस Application में आप अपनी मनचाही पुस्तक को पढ़ सकते हैं और आपको इसमें Night Mode, Text Size ये सब आप कर सकते हैं।

मैं आशा करता हूँ आपको आज का Artical अच्छे से Clear हो गया होगा कि हम किस तरह से एक Application से अपने फ़ोन में सभी किताबे कैसे पढ़ सकते हैं।
अगर Artical अच्छा लगा तो उसको ज्यादा से ज्यादा Share करे। और आप अब मेरे नए articals की जानकारी अपनी Gmail पर भी ले सकते हैं आप दिए गए FOLLOW BY MAIL में जाकर अपनी Gmail को लिखकर Subscribe कर सकते हैं।

अगली पोस्ट में हम कुछ नया जानने की कोशिश करेंगे। तब तक आप सभी पोस्ट को पढ़ कर अपने आप को तैयार कर ले।

#helpinhindi #helpinhindiblog #helpinhindi.in

Leave a Comment