Fast english kaise sikhe – जीरो से इंग्लिश कैसे सीखे

Suru se English kaise sikhe

Fast English Kaise Sikhe

यदि आप किसी भी चीज को सीखना चाहते है तो सबसे पहले इच्छा शक्ति (will power)  होना बहुत जरूरी है ,और ये जितनी ज्यादा होगी सीखने मे उतना ही मजा आएगा ।  हर एक भाषा की उत्पत्ति और विकाश,उसको बार – बार,व ज्यादा बोलने से ही होता है आप किसी भी भाषा का इतिहास पढ़ कर देखेंगे तो आपको मालूम होगा

लेकिन आज  हम बात करेंगे यहाँ English कि,हम (daily) रोज ऐसे शब्दों का use करते है जो English ही होते हैं जैसे mobile, t.v. ,fan, hero, serial, movie, computer, bottle, bag, dance, open, biscuit ,cake ,cup, song, first, phone ,last, numbers, jam, gas, cylinder, packing, butter, shoes, tension, sad, nervous, happy, music, etc. ऐसे बहुत से words हैं।

आपको ये जान के खुशी होगी कि OED(Oxford English Dictionary) मे India (भारत ) के बहुत से ऐसे words को add किया गया है जो हम सामान्य बोलचाल मे ज्यादातर use करते है

जैसे – ‘Roti’ , jungle,  ’anna’ (elder brother),  ,’jugaad’,  ‘gulaab jamun’, ‘mirch masala,’ ‘abba’(father),  ‘dadagiri’ , ’achha’,  ‘bapu’, ‘surya namaskar’, ‘keema’, ‘funda’, ‘chamcha’, ‘natak’, ‘chup’ , ये words भी अब English बोलते समय use / उपयोग कर सकते हैं।

किसी भी भाषा को पूरी तरह से सीखने के लिये सबसे पहले उसे पहचानना, सुनना,पढ़ना,लिखना,और उसकी व्याकरण आना चाहिए ।

यदि ये चीजें आतीं है तो हम आसानी से फर्राटे दार तरीके से वह भाषा (language) बोल सकते हैं और दूसरों को भी सिखा सकते हैं लेकिन ,आप आश्चर्य मानेंगे कि सिर्फ सुनके व बोलके आप कोई भी भाषा सीख सकते हैं ,जैसे कि हम बचपन से हिन्दी सुनते आ रहे हैं।हमारे घर मे, हमारे आस –पास,दोस्तों से,स्कूल कॉलेज,फोन,गाली, जी हाँ हम गाली भी हिन्दी मे ही देते हैं चाहे भले ही हमे कोई English मे ही क्यूँ न सुना दे । और यहाँ तब जाके हमें ये पता चला कि हमे पता भी नहीं चलता है कि हम कब बोलना सीख गए ।

बोलने कि शुरुआत तो बचपन मे रोने से ही हो जाती है अ से अ : तक स्वर (vowel) a, e, i, o, u,  तो बच्चा बचपन मे रोते रोते ही सीख लेता है ज्यादा मत सोचिए अंग्रेज का बच्चा भी हमारे जैसे ही रोता है हा वो अलग बात है हम अम्मा बोलते है वो मम्मा बोलता है अब बचा व्यंजन ( consonant) क से ज्ञ , b से z तक (clear) स्पष्ट बोलना आ गया तो समझो आप सब कुछ बोल सकते हैं ।

(ध्यान )Note – क्या आपको मालूम है कि जो लोग(Blind people) देख नहीं सकते है वो लोग भी इंग्लिश,हिन्दी,या अन्य भाषा लिख,पढ़,और बोल सकते हैं ब्रेललिपी के माध्यम से |

(Braille is not actually a language – it’s a system of writing)

यह लेख (Article) इस आधार पर लिखा गया है जिनसे English पढ़ते और लिखते आता है पर English मे बातचीत करना सीखना चाहते हैं ।  यदि आप सच मे सीखना चाहते हैं तो  इसका सिर्फ एक ही तरीका है कि आप बोलें बार –बार बोलें ।

English बोलना क्यूँ सीखें ( why should learn English)

English kaise Sikhe - जीरो से इंग्लिश कैसे सीखे
fast english kaise bole

(a).  सबसे पहली चीज यह है कि आप डरते है शरमाते है बोलने से कि हमसे तो आती ही नहीं तो क्या बोले, कहीं गलत न हो जाए ,बेज़्जति न हो जाए ये सब आपके दिमाग मे पहले से ही चलने लगता है क्यूँकि हम बोलना हि नहीं चाहते और फिर हम google मे सर्च करते हैं कि इंग्लिश बोलना कैसे सीखें | इसलिए हमें इस डर को भगाने के लिए English जरूर बोलना चाहिए ।

(b).  English कि (need) आवश्यकता कितनी है ये तो आपको मालूम ही होगा हर जगह English ही English, mobile मे, computer मे market मे , company मे ,education system मे, Everything is in English.यहाँ तक कि खाने पीने कि चीजों मे भी English ही लिखी होती है आप जितना इससे दूर भागेंगे ये उतना ही  आप का पीछा नहीं छोड़ेगी इसलिए बेहतर ये होगा कि आप उसे खुद पकड़ लें |

(c). English is a international language and intermediate यह  दो लोगों के बीच ,दो अलग-अलग देशो के बीच मध्यम का काम करती है मध्यम मतलब बीच का यदि आपसे इंग्लिश आती है तो आप English ,chinese,

Russian, Korean,others किसी भी देश मे जाके घूम सकते है आप गुमेंगे नहीं ,आप निडर रहेंगे ,आप तो जानते ही होंगे हमारे देश का  74 रुपये united state america के 1$ Doller के बराबर होता है यदि आप (foreign) विदेश जाते है English is must. आप अपने देश मे ही बहुत कुछ कर सकते हैं।(d). सबसे जरूरी medical दवाइयों मे इस field मे total इंग्लिश ही होती है सोचिए आपको दबाई लेने जाना है और आपसे पढ़ते या बोलते नहीं आता और (shopkeeper) दुकानदार आपको दूसरी दबाई दे दिया तो आप क्या मालूम पड़ेगा ।

English बोलने के फायदे (advantage of speaking English)

(a). हर एक व्यक्ति से कम से कम दो language आना चाहिए जब भी हम कोई दूसरी भाषा को बोलते हैं तो अपने आप मे एक (confidence) आत्मविशास आता है और सामने वाले पर भी एक अच्छा प्रभाव डालता है ।

(b). New York academy of science मे प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार द्विभाषी लोगों कि याददास्त अच्छी होती है और दिमाग कि दक्षता बढ़ती है जब हम दूसरी भाषा सीखते है तो हमारे दिमाग मे जो गतिविधिया  होती है उससे हमारे दिमाग कि सक्रियता बढ़ती है और हमारे सोचने समझने कि शक्ति बढ़ती है और अल्जाइमर जैसी दिमागी बीमारी से छुटकारा पा सकते है ।

(c). जब हमसे English भाषा आने लगती है तो हम अन्य देशों के साहित्य, संगीत, कलाओं, मे मनोरंजन पा सकते है आपको subtitle कि जरूरत नहीं पड़ेगी ,आप रेस्टोरेंट मे direct order कर सकते है आप किसी translator (अनुवादक) के बिना आप उस देश के व्यक्ति से बात कर सकते हैं ।

(d) सबसे जरूरी right keywords find कर सकते है जब हम google मे  हिन्दी मे search करते है तो आप देखते है कि ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाती है जब आप English मे search करते है तो आप ज्यादा से ज्यादा जानकारी पा पाएंगे और आपने जो पहले हिन्दी मे search किया था उससे आप compare(तुलना ) कर सकते है और सही गलत को चुन सकते है जिससे आप को (satisfaction) संतुष्टि मिलेगी ।

(e). आपसे English आती है तो आप India के बाहर भी शादी कर सकते है नहीं तो इंडिया मे ही रह जाएंगे देश –विदेश घूमेंगे, नई-नई चीजें सीख सकते है जो हिन्दी मे नहीं उपलब्ध है songs, undubbed movies, serial ये सब तो फिर आप आसानी से देख सकते हैं ।

English बोलना कैसे सीखें (how to learn English)

English kaise Sikhe - जीरो से इंग्लिश कैसे सीखे
english kaise padhe

Photo by Jessica Da Rosa on Unsplash

 आप यहाँ तक आयें हैं तो जरूर कुछ न कुछ  सीख के ही जायेंगे।

(a). Hinglish (हिंगलिश)- ये word आपने शायद सुन होगा यदि नहीं तो जानते है हिन्दी +इंग्लिश =हिंगलिश , जब हिन्दी बोलते समय English शब्दों का use करते है तो ये हिंगलिश कहलाती है ,यदि हम सोचे कि एक दम से total English बोलने लगे तो यह कैसे हो सकता है इसकी शुरुआत धीरे-धीरे ही होती है ।

तो हमे करना ये है कि अभी से जब भी हम कुछ बोलेंगे तो उसमे English का तड़का मार देना है चाहे वो एक word ही क्यूँ न हो ,जैसे – Let’s come चलो खेलते है मैदान मे , how’s your day bro , whatsup bro, wow it’s

amazing, great, good , yes, no, I can do it (मैं कर सकता हूँ ), we can say (हम कह सकते है ),am busy ( मैं व्यस्त हूँ ), I am happy (मै खुश हूँ ), please(कृपया ),hand wash, bath, toilet, water, hungry, I’m angry,etc. ऐसे ही बस आपको कोशिश करते रहना है गलती हो सकती है।पर फिर से बोले शरमाये नहीं ,कोई कुछ भी बोले । mobile मे chatting करते समय भी आपको English मे ही करना है ,दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा बोलें ,जब आप customer care को call करें तो इंग्लिश option को choose करें ,या google assistant से बात करें but Don’t stop.

(b). Vocabulary (शब्दकोश)- इंग्लिश मे सिर्फ 26 अक्षर ही होते हैं  A to Z , जबकि हिन्दी मे अ से ज्ञ तक केवल 49 अक्षर ही होते है। सबसे पहले हम जानते हैं कि आप खुद पहले से कितना English जानते हैं आपको सबसे पहले एक रफ पेन लेना हैं और आपसे जितनी भी मीनिंग (meaning) आती हैं  जिनका आपसे अर्थ आता हैं सारी छोटी बड़ी मीनिंग

जैसे –

  • I – आई – मैं
  • You – यू – तुम
  • Boy – ब्वाय – लड़का
  • Girl – गर्ल – लड़की
  • Nose – नोज – नाक
  • Sit – सिट – बैठना
  • Sleep- स्लीप- सोना ( क्रिया )
  • Apple- एप्प्ल-सेब
  • Dog –डॉग- कुत्ता
  • Good – गूड – अच्छा

इसी प्रकार वो सारी चीजें जो आप के दिमाग में, आपके आस-पास दिख रहीं हैं जैसे- all body parts, numbers, all things. यकीन मानिये ये करने मे आपको बहुत मजा आने वाला है,spelling शुरुआत मे गलत भी हो तो नजर अंदाज करियेगा, फिर बाद मे सुधार लिजीयेगा । यदि आप चाहें तो pronunciation (उच्चारण ) न लिखकर सिर्फ spelling ( स्पेलिंग ) और meaning (अर्थ ) बस लिख सकते हैं जेसे –

  1. cat – बिल्ली happy- खुश/खुशी 3. Book – किताब 4. World – दुनिया

ऐसा लिखने से जल्दी लिख पायेंगे । और आप जब ये कर लेंगे तो आप देखेंगे कि पहले ही आपसे बहुत सी meaning बनती हैं और अब जिनका आपको अर्थ नहीं मालूम But आपसे वो word बोलते आता है या spelling नहीं मालूम  उनको भी पूरी तरह से लिख लेना है जैसा कि ऊपर लिखा गया है और सबको गिन लेना है

यदि आपकी (vocabulary) शब्दकोश 600 से 1000 के ऊपर जा रहें है तो जल्दी ही सीख सकते है क्यूँकि सामान्य बोलचाल मे बोले जाने words 1000 के आस –पास ही होते है।अब आपको vocabulary मजबूत करना होगा क्यूँकि जब आप शब्दों को जानेंगे ही नहीं तो आप बोलेंगे कैसे ,फिर आपको एक English कि किताब लेना है और उसे रोज बोल-बोल के पढ़ना है और जो words आपके लिए नए दिख रहें है उन्हे note करते जाना है और उनका अर्थ भी लिख लेना है और जब आप ये कर लें एक बार फिर उसे पढ़ें, सिर्फ पढ़ें , बोल-बोल के, इसे याद नहीं करना है याद अपने आप हो जाएगा ।
(c). Entertainment(मनोरंजन)- मनोरंजन बढ़िया तरीका है आप मनपसंद songs सुने,और  lyrical videos देखे और खुद गाएं ,with subtitle movies, reality shows देखें ,जब आप ये करेंगे तो आपको नई –नई चीजें देखने को मिलेंगी ,और आपकी excitement बढ़ेगी, ऊपर के दो स्टेप आपको continued रखना है आप जल्दी सीख सकेंगे  ।

(d). Uses of words(शब्दों का उपयोग )- सब शब्दों का ही खेल है ,बारम्बार तरीके से , कौन से words का किधर use करना है हर words को identify and categorise करने के लिए एक बार आपको parts of speech पढ़ना चाहिए |  जिससे आप किसी और को समझा भी सकते है.
Tense व  modern English मे आपको थोड़ा अंतर देखने को मिल सकता है because समय के साथ –साथ knowledge change होती रहती है modern English मे long words को short करके बोल जाता है जिसे हम informal contractions कहते हैं
जैसे –(I + am)= I’m , (do+not) =don’t (Am+not) =ain’t , (going +to) = gonna , (want +to) = wanna , (Give +me) = gimme, (out+of )= outta , don’t+know= dunno बोलते है ऐसे और भी बहुत से शब्द है इनका use जल्दी बोलने के लिए किया जाता है सभी actors ,actress ,singers, dancer, rapper ऐसे ही words बोलते है और आंगे आप भी बोलेंगे |
English kaise sikhe video

Keep learning ,keep smiling guys

4 thoughts on “Fast english kaise sikhe – जीरो से इंग्लिश कैसे सीखे”

  1. Nice post brother, I have been surfing online more than 3 hours today, yet I never found
    any interesting article like yours. It is pretty worth
    enough for me. In my view, if all web owners and bloggers made good content
    as you did, the internet will be much more useful than ever before.
    There is certainly a lot to know about this issue.

    I love all of the points you’ve made. I am sure this post
    has touched all the internet viewers, its really really good post on building up new weblog.
    AN INTERNSHIP GUIDE ABOUT DRDO

    Reply

Leave a Comment